रायपुर/कोरबा NOW HINDUSTAN छत्तीसगढ़ शासन के गृह( पुलिस) विभाग मंत्रालय द्वारा एक पत्र जारी किया गया जिसमें 8 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं। 7 आईपीएस व एक राज्य प्रशासनिक सेवा के पुलिस अधिकारी की पदस्थापना में फेरबदल हुआ है। इसमें कोरबा जिला भी प्रभावित है। कोरबा के जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह जिनकी पदस्थापना जुलाई 2022 में कोरबा में हुई थी, उन्हें बिलासपुर का एसपी बनाया गया है।उनके स्थान पर कोरबा के नए एसपी उदय किरण होंगे। बता दें कि तेज तर्रार आईपीएस में गिने जाने वाले उदय किरण इससे पहले कोरबा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यरत रहे है । एक बार फिर उनके कोरबा आगमन से पुलिस विभाग में कसावट होगी और अपराधों में लगाम लगेगी ।