कोरबा NOW HINDUSTAN श्रीमद् भागवत कथा रसोत्सव सप्ताह का आयोजन चिल्ड्रन पार्क पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में 5 फरवरी से 11 फरवरी के मध्य किया जाना है जिसको लेकर समिति के सदस्यों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है 5 फरवरी की सुबह कथा स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । दोपहर 3:00 से श्रीधाम वृंदावन से रसिक भागवताचार्य श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च द्वारा किया जाएगा । समिति के अध्यक्ष ने आम जनों से कथा का रसपान करने का निवेदन किया है।