कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा के सीएसईबी कॉलोनी के जूनियर क्लब में 18वा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 3 दिनों तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी कोरबा पहुंचे हुए हैं कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह शामिल हुए इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और सभी से कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए इस मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान, सुरेश क्रिस्टोफर, ताइक्वांडो संघ जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, ताइक्वांडो संघ के सचिव अनिल द्ववेदी मौजूद रहे।