पुलिस और प्रेस क्लब के बीच हुआ सद्भावना मैच, पुलिस टीम रही विजयी

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

काेरबा NOW HINDUSTAN काेरबा पुलिस एवं काेरबा प्रेस क्लब के बीच रविवार काे घंटाघर मैदान में सद्भावना क्रिकेट प्रतियाेगिता खेला गया। जिसमें पुलिस की टीम 19 रन से विजयी हुई। प्रेस क्लब की टीम ने डटकर मुकाबला किया जिससे आखिरी ओवर तक मैच राेमांचक बना रहा।

जिला पुलिस के कप्तान संताेष सिंह और काेरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की कप्तानी में हुआ मैच काफी रोमांचक और उतार-चढ़ाव वाला रहा। पुलिस की टीम ने टाॅस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पुलिस की टीम ने नगर काेतवाल टीआई रूपक शर्मा के 36 रन और सब इंस्पेक्टर नवल साव की 23 रन की पारियों की बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 124 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेस क्लब टीम की तरफ से राजकुमार शाह ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 और संजय ने 17 रन बनाए। कड़े मुकाबले में प्रेस क्लब की टीम 12 ओवरों में 105 रन ही बना सकी। इस तरह पुलिस की टीम 19 रन से विजयी रही। सद्भावना मैच हाेने से दाेनाें ही टीमाें ने आपसी भार्ईचारा दिखाया। इस दाैरान काेरबा प्रेस क्लब के संरक्षक  कमलेश यादव, सचिव दिनेश राज, पूर्व सचिव मनाेज ठाकुर मंचस्थ हाेकर दाेनाें टीमाें के खिलाड़ियाें का उत्साहवर्धन करते रहे। वहीं कंमेंट्रेटर भुवनेश्वर कश्यप ने शानदार तरीके से कमेंट्री करते हुए सबका ध्यान मैच के हर बाॅल और प्रत्येक खिलाड़ी पर बनाए रखा। वही एसईसीएल के अंपायर तरुण गोस्वामी और वीर सिंह ने बेहतर तरीके से अंपायरिंग की।

मेन ऑफ द मैच रहे नगर काेतवाल
मैच में 12 गेंदों पर 36 रन और 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लेकर हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले कोतवाली टीआई रूपक शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 16 गेंदों में 45 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले ईटीवी भारत के जर्नलिस्ट राजकुमार शाह को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 11 गेंदों में 17 रन की पारी खेलने वाले एसपी संतोष सिंह मैच के बेस्ट बैट्समैन बने। 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लेने वाले दैनिक भास्कर के मार्केटिंग एग्जेक्युटिव संजय देवांगन को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला।

Share this Article

You cannot copy content of this page