कोरबा NOW HINDUSTAN रविवार को कुआ भट्ठा स्थित पूर्वांचल विकास समिति के भवन में जिला ऑटो संघ में रिक्त पड़े पद कोषाध्यक्ष का उप चुनाव संपन्न कराया गया । पूर्व में गोविंदा दावड़ा कोषाध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहे थे उनके देहांत के बाद से यह पद रिक्त पड़ा हुआ था उपचुनाव के लिए 4 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया था लगभग 738 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। देर शाम गिनती के बाद जो परिणाम सामने आए इसमें 402 मत श्याम दास गुरु जी को मिले वही 239 मत संजय झा को और 92 मत राजेश दावड़ा को मिले इसमें दो मत अवैध भी हुए अंतता 163 मतों से श्याम दास गुरु जी को विजय घोषित किया गया। उनके चुनाव जीतने के साथ ही उनके समर्थकों में हर्ष और उल्लास फैल गई।