कोरबा NOW HINDUSTAN टीपीनगर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में कृषि विभाग का विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया । जिसमे पांचो ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए । यहां कैरम , चैस, क्रिकेट प्रतियोगिताके साथ अन्य खेलों का आयोजन किया गया जिसमे खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया । विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मैच डीडीए और कृषि विभाग के बीच खेला गया जिसमें डीडीए की टीम विजेता बनी । डिप्टी डायरेक्टर कृषि ने बताया कि दो दिनों की छुट्टी थी और लगातार काम करने के बाद इस तरह के खेल में को तरोताजा कर देते हैं यही कारण है कि विभागीय खेल का आयोजन किया गया।