कोरबा NOW HINDUSTAN जिले में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा मामले इन दिनों बस हादसे के होते हैं इसे देखते हुए यूथ कांग्रेस कोरबा के सदस्यों ने परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिले के अंदर चलने वाली बसों के फिटनेस और कागजातों की जांच करने की मांग की है खासकर नया बस स्टेण्ड एवं पुराने बस स्टेण्ड से संचालित होने वाले सभी बसों का परमिट एव फिटनेस की जांच की जाए। कल दिनांक 29.01.2023 समय सुबह 6:00 बजे मोरगा थाना अंतर्गत, बस जो कि दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसमें काफी लोगों को चोट आई एक बच्ची की मौत हुई एवं एक महिला का हाथ कट गया, इसीको देखते हुए कोरबा में जितनी बसे संचालित हो रहीं है उनकी परमिट एवं फिटनेस की जांच की जाए। जिस प्रकार यात्रियों के जीवन के साथ बस मालिकों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है उस पर रोक लागाई जाए। कांग्रेस के सदस्यों ने बताया कि उन्हें जो जानकारी प्राप्त हुई कि जो राजहंसबस क्षतिग्रस हुई है उसका परमिट छत्तीसगढ़ में काउंटर हस्ताक्षर नहीं हुआ है। नए स्टैण्ड में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी कई बसों का परिवहन किया जा रहा है जिस पर रोक लागई जाए। अतः यूथ कांग्रेस आग्रह करता है कि ऐसी परिवहन होने वाले वाहनों पर तत्काल कार्यवाही की जाए एवं जांच की जाए ताकि कोरबा के यात्रियों को सुवधाजनक एवं सुरक्षित सुविधा प्राप्त हो सके।
हमारी मांग को 48 घंटे की भीतर संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की जाए अन्यथा युवा कांग्रेस आंदोलन के लिए तैयार है ।