पुराना बस स्टैंड स्थित जैन भवन में शटर तोड़ घुसी कार, कोई जनहानि नहीं…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा शहर के पुराना बस स्टैंड में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि जिस तरह से दुर्घटना हुई वह अपने आप में चौंकाने वाली रही लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं होने से लोग ईश्वर का धन्यवाद करते रहे।

यह घटना सोमवार को सुबह लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। पुराना बस स्टैंड में सीजी 22 पासिंग की कार खड़ी थी जो बलौदाबाजार निवासी किसी शख्स की है। उसके रिश्तेदार पुरानी बस्ती में रहते हैं और कार उनके पास थी। सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के मध्य पुरानी बस्ती निवासी कार धारक का नाबालिग पुत्र कार से कोई सामान निकालने के लिए आया था। उसने संभवत: कार की लाइट जलाने के लिए चाबी को इग्निशन बोर्ड में लगा दिया और कार चालू हो गई। इससे पहले कि लड़का कुछ समझ पाता उसका पैर एक्सीलेटर पर चला गया और काफी तेज रफ्तार से कार आगे बढ़ कर  बस स्टैंड परिसर में स्थित जैन भवन के सीढ़ियों को पार करते हुए धड़ाम की आवाज के साथ चैनल गेट और फिर शटर को तोड़कर भीतर जा घुसी। तेज रफ्तार कार भवन के हॉल की दीवार से टकराकर कार थम गई।

इस हादसे में कार की चालक सीट पर बैठे किशोरवय लड़के को मामूली चोटें आई हैं। सौभाग्यवश उसके साथ कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग तथा जैन समाज के कर्ताधर्ता भी यहां पहुंच गए थे।जानकारी मिलने पर कार का धारक पुरानी बस्ती निवासी भी वहां पहुंचा। लड़के को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। लोगों ने इस बात पर ईश्वर का धन्यवाद दिया कि जिस वक्त घटना हुई, जैन भवन में अक्सर होने वाले कार्यक्रम की कड़ी में यहां कोई आयोजन नहीं हो रहा था और ना ही आयोजन के सिलसिले में आने वाले लोग यहां हॉल आदि में ठहरे थे, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।

Share this Article

You cannot copy content of this page