कोरबा NOW HINDUSTAN हरदी बाजार पुलिस चौकी को पुलिस थाना में तब्दील कर दिया। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान ग्राम रंजना में हरदी बाजार को थाना बंनाने की घोषण की । मंगलवॉर को कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के करकमलों में संम्पन हुआ ।साथ ही नशा मुक्ति केन्द्र का भी फीता काटकर शुभारंभ किया गया । इस मौके पर जिले में ई मालखाना की भी शुरुआत की गई। दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने इसकी जानकारी दी ।
कोरबा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधायक महोदय के प्रयास से पूरे प्रदेश में थाना चौकी का उन्नयन किया गया है उनके द्वारा जो निजात अभियान चलाया गया उससे भी बडी संख्या में लोग जुड़े है और उसका असर भी दिखने लगा है ।कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि हरदी बाजार में पूरा संसाधन मौजूद थे इस लिए बहुत ही आसानी हुई और हरदी बाजार चौकी को थाना का दर्जा मिल गया । इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, सरपंच पति युवराज सिंह कंवर , सीएसपी दर्री रॉबिंसन गुड़िया, डीएसपी यातायात एस एस परिहार, हरदी बाजार थाना प्रभारी मयंक मिश्रा , पाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव , कुसमुंडा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, कृष्णा साहू ,नवल साव मौजूद रहे ।