कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा जिला के दीपका क्षेत्र के गांधी उघान बुधवारी बाजार में 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम का आयोजन युवा कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया । जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य तनवीर अहमद सम्मिलित हुए , कार्यक्रम में सर्व प्रथम गांधी जी के प्रतिमा पर प्रदेश प्रतिनिधि तनवीर अहमद , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोरा लकरा , जिला युवा कांग्रेस के महासचिव भरत मिश्रा , विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान , जिला अध्यक्ष आईटी सेल ताकेश्वर मिश्रा दीपका नगर पालिका एल्डरमैन अफजल अली सहित कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण किया । उसके बाद शांति के प्रतीक कबूतर को खुले आसमान में छोड़ा गया , तत्पश्चात भजन गायक के साथ सभी ने महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम एवं अन्य भजनों का गायन किया गया । महात्मा गांधी के जीवन पर सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये । साथ ही क्षेत्र में सफाई कर्मी व बुजुर्ग महिलाओं को 200 कम्बल वितरित किया गया । इस दौरान युवा कांग्रेस वरिष्ठ पदाधिकारीगण सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के आमजन एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए ।