कोरबा NOW HINDUSTAN कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ५७ भैरोताल में एक नवविवाहिता की मौत की खबर से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार जमुना श्रीवास पति श्रीवास उम्र लगभग २५ वर्ष ने बीते सोमवार की देर रात घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही महिला का शव परिजनों ने फंदे से उतार लिया था, फंदे से उतारना और उचाई को लेकर संदेह को जन्म दे रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस जांच में मामला प्रथम दृष्टया ही संदेह के घेरे में लग रहा है,हालाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाद हो पूरे मामले का खुलासा होगा। बताया जा रहा है कि देर रात महिला और उसके पति के बीच झगड़ा हुआ है इसके बाद यह घटना हुई है। महिला के दो छोटे बच्चे हैं। वही पास के दिवाल पर पति को निर्दोष बताते हुए लिखा हुआ था ।
मायके वाले ससुराल पक्ष पर आरोप लगा रहे है कि उनकी लड़की के साथ कुछ अनहोनी हुई है ।