कटघोरा विधानसभा क्षेत्र पहुंची प्रदेश सह प्रभारी प्रियंका सारसर , यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के महाअभियान में हुईं शामिल …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

कोरबा/कटघोरा NOW HINDUSTAN कांग्रेस पार्टी के  यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के महा अभियान में आज कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस की सह प्रभारी सुश्री प्रियंका सारसर ने कटघोरा विधानसभा की समीक्षा बैठक की साथ ही युथ जोड़ो बूथ जोड़ो का पोस्टर विमोचन किया , जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर , जोन A संभाग प्रभारी प्रदेश महासचिव नीरज घोरे, कोरबा ग्रामीण सह प्रभारी सोमा ठाकुर, खुशबू वैष्णव प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़, प्रदेश सचिव रामेश्वर पुरी गोस्वामी प्रदेश सचिव पुष्पेंद्र साहू उपस्थित रहे । सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । छत्तीसगढ़ प्रदेश के उर्जा नगर ब्लैक डायमंड कोयलानचल की धरती कटघोरा विधानसभा के कुचेना क्षेत्र में युवा कांग्रेस कमेटी से रूबरू हुई राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी प्रियंका सारसर ने कहा कि युवा शक्ति में ही बदलाव लाने की क्षमता है जो कार्य अच्छे से करेगा उसे जिला कमेटी में पदाधिकारी बनाया जाएगा। कटघोरा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ में 5 यूथ,2 महिला 1 डिजिटल यूथ का गठन युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा जिसके कंधों पर आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी प्रदेश उपाध्यक्ष जोन प्रभारी मुज्जसम नजर ने कहा कि संगठन को मजबूत करने में हर संभव मदद किया जाएगा समय-समय पर कोरबा जिला ग्रामीण युवा कांग्रेस के प्रभारी नीरज घोरे कटघोरा विधानसभा के ब्लॉक, जोन एवं बूथ बूथ में जा जाकर संगठनात्मक कार्य करेंगे । विधानसभा अध्यक्ष रहमान को कोरबा जिले के अध्यक्ष विकाश सिंह , प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकांत कंवर, का सहयोग निरंतर मिलता रहेगा । युथ जोड़ो बूथ जोड़ो के कार्यक्रम में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता एवम् प्रदेश प्रतिनिधि तनवीर अहमद ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी युवाओं को संदेश दिया की यूथ कांग्रेस चुनाव समाप्त हो चुका है आपसी मतभेद भूलकर हम सब एक होके संगठन की मजबूती के लिए कार्य करे ताकि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार दोबारा बना सके । उक्त कार्यक्रम को जिला महासचिव भरत मिश्रा, एल्डरमैन अफजल अली, विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान , रामकुमार श्रीवास के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी प्रियंका सारसर का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर बाइक रैली से कार्यक्रम स्थल कुचेना स्थित सामुदायिक भवन लाया गया। उक्त कार्यक्रम में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के युवा साथी जिसमे युवा कांग्रेस नेता सोनू खान, आईटी सेल कांग्रेस कोरबा ग्रामीण अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा,आईटी सेल शहर अध्यक्ष फैयाज अंसारी,सद्दाम सेख, रामकुमार श्रीवास, कमलेश प्रजापति, सनी, सहजादा, मनोज यादव, रोशन निर्मलकर, प्रमोद कंवर, शेखर,शशि खान, मिथलेश,राजू कश्यप,शशि रंजन, शनिदेव, गोलू खान, राहुल गोसाई, प्रमोद कंवर, अभिनय, सुरेंद्र कुमार, शिव शंकर, गणेश श्रीवास, शेखर लाल, नीरज बंजारे रामनाथ चौहान गणेश श्रीवास, नरेंद्र सूरजभान, अजय कुमार, मेलन दास, ऋषि बैरागी, बलराम साहू, शोएब मिर्जा, बसंत कश्यप, रामकुमार यादव, अफरोज, नटराज सिंह कंवर इत्यादि युवा साथी उपास्थित रहे ।

Share this Article

You cannot copy content of this page