जनपद पंचायत सीईओ गोपाल मिश्रा और संबंधित बाबू सुरेश पाण्डेय पर जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर संदीप कंवर ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  जनपद पंचायत कोरबा हमेशा ही विवादों से घिरा रहता है जनपद उपाध्यक्ष के शिकायत के बाद अब शासकीय राशि के बंदरबांट को लेकर जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है, आपको बता दें कि कोरबा जनपद सीईओ जेके मिश्र और संबंधित बाबू सुरेश पाण्डेय द्वारा आरटीजीएस करवा कर अपने निजी खातों में लाखों रुपए जमा करने का मामला आने के बाद अब कई सारे सवाल उठने चालू हो चुके हैं, उससे पहले भी कोरबा जनपद सीईओ जेके मिश्रा ऐसे ही विवादों के चर्चा में रहते हैं, लेकिन जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी उन्हें श्रेय देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें। आखिरकार भ्रष्टाचार तो भ्रष्टाचार ही होता है जो भ्रष्टाचार का खेल जनपद में देखने को मिल रहा कहीं ना कहीं जिला प्रशासन को शक्ति से कार्यवाही करने की जरूरत है,संदीप कंवर ने कहां की सीईओ जी. के. मिश्रा और सुरेश पाण्डेय द्वारा शासकीय राशि का गलत उपयोग कर अपने निजी खाते में जमा करने पर गंभीरतापूर्वक जांच कर तत्काल सीईओ मिश्रा एवं पाण्डेय बाबू के खाता को जब्त की जावे। एवं कानूनी कार्यवाही की जावे ताकि किसी भी शासकीय विभाग में इस तरह की कृत्य ना कर सके, आज दिनांक से एक सप्ताह के भीतर जांच कर उचित कार्यवाही कर दोषियों पर एफआईआर की जाए, अन्यथा एक सप्ताह बाद जांच नाही होने पर आंदोलन करने हेतु बाध्य होगें। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन एवं शासन की होगी।

जिस प्रकार से एक के बाद एक जनपद के ऊपर आरोप लग रहे हैं उसके बाद यह देखना होगा कि जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है इससे पहले भी करतला शिव रहते हुए जीके मिश्रा पर कई गंभीर आरोप लगे थे और उन्हें वहां से हटाया भी गया था।

Share this Article

You cannot copy content of this page