राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 02 फरवरी को होगा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  तंबाकू हमारे शरीर के लिए कितना हानिकारक हो सकता है यह वही जानते हैं जो इसका शिकार हो चुके हैं आज का युवा बड़ी तेजी के साथ तंबाकू के उत्पादों की ओर बढ़ता जा रहा है कहीं न कहीं तंबाकू कैंसर का सबसे बड़ा कारक बन चुका है उसके बाद भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है यही वजह है कि हर वर्ष स्वास्थ विभाग सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है इसी कड़ी में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय प्रवर्तन दल अधिकारियों के क्षमता निर्माण के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में 02 फरवरी 2023 को सुबह साढ़े 11ः00 बजे कोरबा के होटल टाॅप इन टाउन के सभा कक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस. एन. केसरी ने बताया कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कोटपा एक्ट सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जिले को तंबाकू के दुष्प्रभाव से बचाने व जिले को तंबाकू मुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से संस्था द युनियन के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में जिला पंचायत, नगर निगम, आदिवासी विकास विभाग, आबकारी विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, यातायात अधीक्षक सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधिगण शामिल होंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page