कोरबा NOW HINDUSTAN बुधवारी बाजार स्थित विश्व की प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व आपदा एवं प्रबंधन कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी पहुचे और शक्तिपीठ के उत्तरोत्तर प्रगति एवं चल रहे निर्माण कार्यों पर उन्होंने शक्तिपीठ के पदाधिकारी मंडल से चर्चा किया और विकास कार्यो को लेकर हर संभव सहयोग की बात कही। साथ ही उन्होंने शक्तिपीठ के समस्त संरक्षक मंडल, पदाधिकारी मंडल, शंभू शक्ती सेना के सदस्यों ,एवं जंगो रायतार मातृ शक्ति संघ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की एवं बुढ़ा देव का दर्शन कर पूजा पाठ किए।
इस अवसर पर शक्तिपीठ के वरिष्ठ संरक्षक मोहन सिंह प्रधान ,महासचिव मनोहर प्रताप सिंह ,उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज ,संगठन प्रमुख रमेश सिरका, कार्यकारीअध्यक्ष गंगा सिंह कंवर, सेवक लाल मरावी, श्याम सिंह मरावी एवं मातृशक्ति के उपाध्यक्ष विमला कंवर ,कोषाध्यक्ष श्रीमती रमा राज सम्मत श्रोते, माधुरी ध्रुव, दीपिया बाई सहित महिला पदाधिकारी मौजूद रहे। राजस्व मंत्री ने शक्तिपीठ के कार्य संचालन की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं आदिम संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन सहित आदिम परंपराओं एवं सांस्कृतिक विकास के नवाचार तरीकों को शक्तिपीठ को अपनाने पर एवं व्यवसायिक परिसर बनाकर समाज के लोगों को व्यवसाय से जोड़ने पर उन्होंने पदाधिकारी मंडल को बधाई दी ।