कोरबा NOW HINDUSTAN केन्द्र सरकार के बजट को लेकर युवा काफी उत्शाही है अभाविप नगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने बताया निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। पारंपरिक शिल्पकारों के लिए नई पीएम विकास योजना की घोषणा की गई। कौशल उन्नयन के लिए सिविल सेवकों और सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किय जाएगा। युवाओं के लिए डीबीटी स्किम (Direct Benefit Transfer Scheme 2023) की शुरुआत की जाएगी। युवाओं के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की शुरूआत की जाएगी। स्टार्टअप्स और शिक्षण संस्थानों के इनोवेशन और रिसर्च को सामने लाने के लिए नेशनल डेटा गर्वर्नेंस पॉलिसी लाई जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की जाएगी। कृषि, स्वास्थ्य और शहरी विकास के लिए यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम होगा। रोजगार निर्माण के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके लिए नगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने केंद्र सरकार को धन्यवाद कहा है और इस बजट का स्वागत किया है।