कोरबा NOW HINDUSTAN जिला अध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह के अगुवाई में जिला भाजपा के पदाधिकारियों कल दिनांक 31 जनवरी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किये जा रहे धरना प्रदर्शन स्थल घंटाघर पहुंच कर उनका समर्थन किये।
इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो के मांगों को भारतीय जनता पार्टी पूर्ण समर्थन करती है और ये मांग पूरी नहीं होती है तो भारतीय जनता पार्टी आप लोगो के साथ सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के 6 सूत्रीय मांगो को लेकर आज दिनांक 1 फरवरी को कलेक्टर कोरबा संजीव झा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सौपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पिछले कई दिनों से आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से नियमितिकरण, रिटायरमेन्ट पेंशन एवं सरकारी वेतन की मांग की गयी है। चूँकि आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आज के समाज में मुख्य भूमिका निभा रहीं है। इनकी मांग जायज है अतः आपसे निवेदन है कि महिला सशक्तिकरण को बल देते हुये उनकी जायज मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने की कृपा करें।
इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह के साथ जिला महामंत्री संतोष देवांगन,उपाध्यक्ष डॉ आलोक सिंह,जिला मंत्री संदीप सहगल,जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा,सह मीडिया प्रभारी पवन सिन्हा,नवदीप नंदा,अजय चंद्रा,सुमित वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।