कोरबा NOW HINDUSTAN 01 फरवरी 2023 से परियोजना प्रमुख के रूप में बी. रामचंद्र राव, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी कोरबा ने सुपर थर्मल पावर स्टेशन का कार्यभार संभाला लिया है।
वह 1984 में एनटीपीसी में शामिल हुए और उनके पास एनटीपीसी में 38 से अधिक वर्षों का अनुभव है। श्री राव ने पहले एनटीपीसी की अन्य इकाइयों और कार्यालयों जैसे रामागुंडम, बाल्को-सीपीपी, पश्चिमी क्षेत्र-I मुख्यालय (मुंबई) और कुडगी में अपनी सेवाएँ दी हैं।
अपने क्षेत्र के अनुभवी पेशेवर श्री बी.आर. राव ने तकनीकी शिक्षा बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अपना लाइसेंस प्राप्त किया जिसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एएमआईई प्राप्त किया। उनके पास फाइनेंस में पीजीडी भी है।
उनके पास कमीशनिंग, संचालन, परिचालन सेवा, इंजीनियरिंग, विद्युत निर्माण, परियोजना समन्वय, परियोजना निर्माण आदि के क्षेत्रों में समृद्ध और विविध अनुभव है।