बुधवारी बाजार स्थित शॉपिंग कंपलेक्स के पीछे पार्किंग स्थल पर आज मितानिनो ने प्रशिक्षण केंद्र बनाने को लेकर भूमि पूजन करते हुए एक बोर्ड लगा दिया । मितानिन की मांग है कि उन्हें प्रशिक्षण के समय यहां-वहां भटकना पड़ता है इसलिए कई बार विधायक और मंत्री के साथ जिला प्रशासन से और राजस्व मंत्री से मितानिन प्रशिक्षण केंद्र बनाने की मांग की थी। मितानिन संघ की अध्यक्ष अमृता निषाद ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर राजस्व मंत्री ने 20 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की थी लेकिन उनके पास कहीं पर भी कोई जमीन नहीं थी कई स्थान को देखने के बाद सभी मितानीनो ने बुधवारी बाजार के पीछे पार्किंग स्थल निषाद भवन के पीछे खाली पड़ी जमीन को पसंद किया और वहां पर प्रस्तावित मितानिन प्रशिक्षण केंद्र बनाने को लेकर अपना बोर्ड लगा दिया उनकी मांग है कि शासन प्रशासन उन्हें यह जमीन आवंटन करें ताकि वहां पर प्रशिक्षण केंद्र बनाया जा सके इसके लिए बाकायदा सभी विभागों को एनओसी के लिए मांग की जाएगी और भवन निर्माण को लेकर कोरबा कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा