कोरबा NOW HINDUSTAN लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोरबा द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत पोडी मे प्रत्येक घर को शुद्ध एवं पर्याप्त जल पहुंचाने के मिशन के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन अंतर्गत पंप आपरेटर, प्लंबर एवं इलेक्ट्रिशियनों के कौशल विकास क्षमता संवर्धन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जल जीवन मिशन निर्देशिका के अनुसार आयोजित किया गया। जिसमें क्लस्टर के 8 ग्राम के 45 प्रतिभागी उपस्थित हुए। जिले में हर घर जल पहुंचाने के मुहिम के तारतम्य में उन्हें इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर एवं पंप ऑपरेटर की ट्रेनिंग दी गई। ताकि पंचायत में ही छोटी मोटी तकनीकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सीडीएटी ट्रेनिंग क्लस्टर बनाया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित श्री दर्शन आर्मो एवं विभाग के कार्यक्रम समन्वयक श्री गोविंद निषाद,श्री शुभम राठौर, श्री रॉबिन एक्का, श्री जितेंद्र राजपूत का कार्यक्रम के सफल संचालन में विशेष रूप से योगदान रहा। साथ ही कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सरपंच श्री होरी लाल बियार एवं विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।