कोरबा NOW HINDUSTAN राज्य सिविल सेवा में कार्य करने हेतु इच्छुक लोगों के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रतियोगी परीक्षा की समय सारणी को जारी कर दिया है । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 रविवार 12 फरवरी को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 तक तथा अपरान्ह 03ः00 से शाम 05ः00 तक दो पालियों में होगी। इसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी ना हो। इस परीक्षा में जिले में 09 हजार 929 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनके लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय ई.व्ही.पी.जी. महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा में मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है। परीक्षार्थी इस नंबर पर डायल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।