कोरबा NOW HINDUSTAN जनपद उपाध्यक्ष की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने कई दिनाें तक जांच कार्यवाई की । आखिरकार प्रशासनिक जांच रिपाेर्ट में साढ़े 3 लाख रूपया के गबन का मामला सामने आया। जिसके आधार पर थाना सिविल लाइन रामपुर में जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ गोपाल कृष्ण मिश्रा व बाबू सुरेश पाण्डेय के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। दरअसल सीईओ के खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत हुई थी। जिसकी जांच मुख्य कार्यापालन अधिकारी ,जिला पंचायत कोरबा नूतन सिंह कंवर एवं जिला कोषालय अधिकारी कोरबा की संयुक्त समिति द्वारा किया गया हैं मिली जानकारी के अनुसार जांच में शासकीय राशि के साढ़े 3 लाख रूपया का कपटपूर्ण गबन एवं गंभीर वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई। जिसके आधार पर आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमति माया वारियार ने स्वयं के द्वारा हस्ताक्षरित शिकायत पत्र देकर अपने विभाग के क्षेत्र संयोजक राधेश्याम मिर्झा काे जनपद पंचायत सीईओ गोपाल कृष्ण मिश्रा (जीके मिश्रा) एवं बाबू सुरेश पाण्डेय सहायक ग्रेड -02 के विरूद्व उनके द्वारा साढ़े 3 लाख रूपये की विभागीय शासकीय राशि का कपटपूर्ण गबन एवं गंभीर वित्तीय अनियमितता करने पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना सिविल लाईन रामपुर भेजा था। जिसके आधार पर उक्त एफआईआर किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धारा 409 ,34 के तहत शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है ।