केराझरिया में ब्लॉक कबड्डी प्रीमियर लीग 10 फरवरी से, खिलाड़ियों को बांटा गया 5 – 5 टीमों में…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा/पाली NOW HINDUSTAN पाली – ब्लाॅक कबड्डी प्रीमियर लीग का आगाज 10 फरवरी से किया जाएगा पहली बार पाली विकासखंड में पुरुष टीम भाग लेने जा रहा हैं 12 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के सभी मैच केराझरिया के गौठान में खेले जाएंगे इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक गौठान केराझरिया में रखा गया।
इस महासंग्राम का आयोजन ब्लॉक कबड्डी संघ और केराझरिया ग्राम पंचायत के तत्वधान में किया जा रहा है इसमें पाली ब्लॉक के 93 ग्राम पंचायत के चयनित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेगें प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के 5 – 5 टीम निर्धारित है इसके लिए पाली ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत से कबड्डी के खिलाड़ी का चयन ट्रायल सेंद्रीपाली ,डूमरकछार में रखा गया था इसमें सभी ग्राम पंचायत के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रायल के दौरान निर्णायक के रूप में चंद्रभान,संतोष यादव, संतोष टेकाम,धीरेंद्र पोर्ते,बलराम मरावी,गोरे मरावी,राम भजन, पंचराम आदि बड़ी संख्या में खिलाडी और अन्य लोग उपस्थित रहे
जानिए टीम ओनर का नाम – बाररानी केराझरिया- रामकुमार मरावी, सत्यनारायण पैकरा – अलगीडांड लायंस, शंकर दीवान,जोहित यादव – टर्निग पांईट , संदीप नेटी – नागिन झरना, पुष्पा दिलराज मरकाम – मास्टर ब्लास्टर , भंडारी बाबू – गोंडवाना टाइगर , कुलदीप मरकाम,अनिल मरावी – गोडवाना एक्सप्रेस खैराडुबान, अजय मरावी,कीर्ति मरकाम – राज ब्रदर्स शिवपुर – दिलीप राज, महेश राज, अंजू राज – गेम चेंजर्स बक्साही – ग्राम सेवा एवम युवा कल्याण समिति – चेपारानी लायंस, रिशेन्द्र नेटी। व्यक्तिगत इनाम भी – बेस्ट रेडर को 1100 रुपये ट्राफी सुरेश ट्रेडिग पाली, बेस्ट केचर- 1100 रुपये व ट्राफी किसान बीज भंडार पाली – आलराउंडर 1100 रुपये व ट्राफी विकास मोबाइल की ओर से दिया जावेगा।
ब्लॉक कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राज ने बताया कि यह आयोजन ब्लॉक कबड्डी संघ पाली व केराझरिया ग्राम पंचायत की ओर से किया जा रहा है ब्लॉक कबड्डी संघ का लक्ष्य ब्लॉक के खिलाड़ियों की प्रतिभा को जिला स्तर पर पहचान दिलाना स्कूल , कॉलेज स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ले रहे भाग जिसमे प्रथम पुरुस्कार 21 हजार व ट्राफी दीपक सोनकर महामंत्री जिला कोरबा। दुतीय पुरुस्कार 15 हजार व ट्राफी प्रवीण सिंह ठाकुर, तृतीय पुरुस्कार व ट्राफी सुरेश गुप्ता एल्डरमेन नगर पंचायत पाली – चतुर्थ पुरस्कार 7 हजार व ट्राफी श्याम लाल मरावी करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत पाली

Share this Article

You cannot copy content of this page