नियमिति कारण और कलेक्टर दर की मांग को लेकर फाड् मुंशियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया घेराव…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

फाड् मुंशियों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर  कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया वन मंडल कार्यालय कोरबा से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली मुख्यमंत्री के नाम पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ ने के आवाहन पर जिले के सभी फाड् प्रभारी व मुंशी सोमवार को एक दिवसी हड़ताल पर रहे पहले वन मंडल कार्यालय कोरबा के सामने धरना प्रदर्शन किया और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की बाद में वन विभाग से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर  मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा कर अपनी  मांग और समस्या से अवगत कराया संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 1998 से शासन की योजना तेंदूपत्ता संग्रहण के बाद पहुंचने का कार्य करते हैं जिसके आधार पर जो राशि दी जाती है  की जाती है वो काफी कम है सरकार के घोषणा पत्र में किए गए वादों को याद दिलाया गया 10 दिन के भीतर मांग पूरी करने की मांग की गई है उनकी मांग है घोषणा के अनुरूप उन्हें नियमित कर मानदेय कलेक्टर दर पर दिया जाए  प्रतिवर्ष नियुक्ति बंद कर दी जाए बीमा राशि ₹400000 सहित अन्य मांग शामिल है प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में फाड्  मुंशी मौजूद रहे इस धरना प्रदर्शन में कोरबा और कटघोरा मंडल के 700 से अधिक लोग शामिल हुए।

Share this Article