छालीवुड फ़िल्म वैदेही का पहला गाना 15 फरवरी को होने जा रहा रिलीज, फ़िल्म आएगी 7 अप्रैल को.

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा /रायपुर 10 फरवरी NOW HINDUSTAN आज छत्तीसगढ़ में बनने वाली फिल्में किसी परिचय की मोहताज नहीं है एक के बाद एक लगातार बेहतरीन फिल्में दर्शकों के सामने आ रही हैं ऐसी एक फिल्म  वैदेही का पहला गाना 15 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है, जिसका टीज़र और मोशन पोस्टर आज SRK म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है। गाने के बोल है “जय-जय श्री राम” जैसा गाने के बोल है वैसा फिल्मांकन गाने में भी खूब दिख रहा है जो कि दर्शकों को भगवान श्री राम के रंग में सराबोर कर देने वाली है।

बता दें कि फ़िल्म वैदेही छत्तीसगढ़ की पहली फ़िल्म है जिसमे 7.1 ऑडियो तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। पूरे फ़िल्म का फिल्मांकन नवा रायपुर में किया गया है। वही बॉलीवुड पैटर्न पर सारे गाने और पूरी मूवी बनी हुई है जिसकी छटा आपको अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 7 अप्रैल को बिखरती नजर आएगी।

आपको बता दें कि छालीवुड में इन दिनों एक से बढ़कर एक पारिवारिक और लव स्टोरी सहित एक्शन फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। जो कि छत्तीसगढ़ी सीने प्रेमियों के दिलो में अपनी छाप छोड़ रही है। इसी कड़ी में सिद्धेश्वरम मूवीस एंड एंटरटेनमेंट, 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन दर्शकों को एक और तोहफा देने जा रही है। बता दे कि त्याग और तपस्या पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म “वैदेही” 7 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सभी सेनिमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म सिद्धेश्वरम मूवी एंड एंटरटेनमेंट, 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है वहीं फिल्म वैदेही की पहली पोस्टर व फर्स्ट लुक रिलीज की जा चुकी है।

बता दें कि फिल्म वैदेही लव स्टोरी से भरपूर और पारिवारिक फिल्म है । इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे है मनीष मानिकपुरी। जिसके लेखक निर्देशक गंगा सागर पंडा हैं। वही निर्माता सी. के. पटेल व सह-निर्माता सतीश जादवानी है। इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता स्वाति मानिकपुरी हैं। डीओपी, प्रोजेक्ट डिजाइनर सिद्धार्थ सिंह, संपादक-रितेश दास, कला निर्देशक – बेनेडिक्ट फ्रांसिस, असिस्टेंट डायरेक्टर – बॉबी सोनी, प्रोडक्शन – राजू नागरची, म्यूजिक – एसआरके म्यूजिक है। इस फिल्म के मनमोहक गीतों में मधुर म्यूजिक दिए है जाने माने सिंगर और म्यूजिशियन सोम दत्त पंडा, परवेज खान( करिश्मा स्टूडियो), तोशांत कुमार और मोनिका वर्मा ने, वहीं लिरिक्स संयोजन किए है नवल मानिकपुरी, संजय मैथिली, मो.सफर व मोनिका वर्मा ने।

इस छत्तीसगढ़ी फिल्म में बेहतरीन हुनरबाज एवरग्रीन विशाल, श्रद्धा पाणिग्रही, काजल सोनबेर, रवि साहू, पुष्पेंद्र सिंह, पूरन किरी, नीरज उइके, सागर पंडा, अंजलि सिंह, दिव्या नागदेव, अनुसुइया मानिकपुरी, काजल कौशिक, सम्पदा मानिकपुरी, विक्रम राज अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। फिल्म के टीम और कलाकारों ने जनता से 7 अप्रैल को नजदीकी सिनेमा हॉल में देखने की अपील किए है।

Share this Article

You cannot copy content of this page