कोरबा NOW HINDUSTAN दिनांक 09 फरवरी को श्रीमती सुकमत महंत पति स्व. बिसाहुदास महंत उम्र 56 साल निवासी ढोढ़ीपारा कोरबा के द्वारा पुलिस चौकी CSEB जिला कोरबा में रिपोर्ट दर्ज करायी थी की वह मंगलवार को अपने घर में ताला लगाकर बाँकीमोंगरा गयी थी। 09 फरवरी को उसके घर में चोरी हो जाने की सुचना मिली थी तब यह घर आकर देखी तो इसके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने अलमारी से नगदी 5000/-, सोने चांदी के ज़ेवर, LED टीवी तथा घर के कपड़े साबुन तेल सोडा सर्फ आदि को चोरी कर ले गया है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 44/2023 धारा 457,380 भा. द. वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और अपराध कायम करवरिष्ठ अधिकारिओं को जानकारी देते हुए जांच शुरू कर दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी सिविल लाइन कोरबा के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू द्वारा अपने अधिनस्थ स्टाफ एवं साइबर सेल कोरबा की सहायता से प्रार्थीया के घर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य आदतन अपराधी मुकेश दास महंत एवं सतीश कुमार गुप्ता निवासी बुधवारी बाजार गणेश पंडाल को पकड़कर पूछताछ करने पर वे अपना जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी गण के कब्जे से 40 इंच वाला एलईडी टीवी, एक गैस चूल्हा, एक सिलाई मशीन, एक मिक्सी एवं घरेलू उपयोग के समान कपड़े साबुन सर्फ सोडा शैंपू आदि जप्त कर आरोपी गण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया ।
इससे पहले भी वर्ष 2021 में भी आरोपी मुकेश दास महंत के द्वारा बुधवारी बाजार बस्ती में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस तरह से चौकी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 02 आरोपियों से चोरी के लाखों का सामान जप्त कर लिया यह एक बड़ी कामयाबी है।