Korba NOW HINDUSTAN नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने जिले के एक दर्जन अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जिसका सभी को इंतजार था । सायबर सेल में पूरी तरह से सर्जरी कर दी गई है जिसमें उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी को साइबर सेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है साथ ही सायबर सेल में पदस्थ जवानों को भी हटा दिया गया है लेमरु थाना प्रभारी आशीष सिंह को पुलिस लाइन लाया गया है। उनकी जगह सर्वमंगला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू को चौकी सर्वमंगला से थाना प्रभारी लेमरू की जवाबदारी सौंपी गई है। जबकि कोरबी चौकी प्रभारी वैभव तिवारी को सर्वमंगला चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वही अश्वनी निरंकारी को पुलिस चौकी मानिकपुर से चौकी प्रभारी मोरगा बनाया गया है। राकेश सिंह को आरक्षित केंद्र से साइबर सेल भेजा गया है। इसी तरह जिले के एक दर्जन अधिकारी-कर्मचारियों का जिले के विभिन्न थाना चौकी में तबादला किया गया है। ज्ञात रहे कि थाना प्रभारी सनत सोनवानी तेजतर्रार कार्यशैली के हैं जिसके चलते पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने उन्हें उरगा थाने के साथ-साथ साइबर सेल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। इससे पहले भी वह जिले के कई महत्वपूर्ण थाना के प्रभारी रह चुके हैं, अब साइबर सेल में उनकी पोस्टिंग होने से निश्चित तौर पर पुलिस विभाग में आरोपियों की धरपकड़ में कसावट आएगी। देखे तबादला लिस्ट…..