युवा कांग्रेस ने कलेक्टोरेट मार्च कर सौंपा ज्ञापन , जेपीसी से जांच कराये जाने की मांग..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN देश के जाने-माने उद्योगपति अडाणी के  शेयर गिरने से बड़ी संख्या में लोगों को नुकसान हुआ है जिसमें एसबीआई बैंक और एलआईसी भी शामिल है इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा जेपीसी से जांच कराए जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है। इसी कड़ी में जिला कोरबा युवा कांग्रेस द्वारा सुभाष चौक से कलेक्टोरेट मार्च कर रैली निकाली गई और जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई ।

- Advertisement -

युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार व्यापारी मित्रों को सहयोग कर रही है सरकार देश के विकास ,युवाओं को लेकर बात नहीं कर रही है सिर्फ हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने में लगी हुई है युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार देश की संपत्ति को बेचने का कार्य कर रही है जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रहा है

उन्होंने मांग की है कि जेपीसी के माध्यम से अडानी के कार्यों की जांच कराई जाए इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष राकेश पंकज ,ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास सिंह , महापौर राज किशोर प्रसाद ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण  सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, पूर्व सभापति संतोष राठौर, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सपना चौहान, एल्डरमैन गीता गभेल, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए

Share this Article