शहर के रेत घाट बंद फिर भी हो रहा रेत परिवहन, नदी से निकली जा रही है रेत

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा  NOW HINDUSTAN कोरबा शहर में रेत घाट बंद है पर शासकिय और गैर शासकीय कार्य तेजी के साथ चल रहे है ये समझ से परे है की आखिर रेत कहा से निकल रहा है अगर निकल रहा है तो राजस्व कहा जा रहा है खनिज विभाग के अधिकारी का कहना है कि कई लोगों को रेत का भंडारण की अनुमति दी गई है जब घाट बंद है तो रेत का भंडारण कैसे हो रहा है और भंडारण का रेत खत्म भी नही हो रहा है ये कैसे हो रहा है हम आपको समझते है रेत नदी से निकालो और रॉयल्टी भंडारण की दो उसमे भी एक रॉयल्टी पर दिन भर चलो कोई पूछे तो रॉयल्टी दिखाने के साथ बहना बना दो की ट्रैक्टर खराब हो गया या किसी अन्य वजह से देर हो गई । कोई कार्यवाई तो होती नही इसमें क्या राज है ये तो अधिकारी ही जानते है या रेत ठेकेदार । कार्यवही को लेकर अब पुलिस की बात की जाय तो वो बेचारी हमारा काम नही है कह देती है । अब कार्यवाही कौन करेगा समझ नही आ रहा है । जब नए रेत खदान के बारे में खनिज अधिकारी प्रमोद नायक से पूछा गया कि तो उनका कहना था कि सीमांकन का काम चल रहा है जल्द ही काम पूरा ही जायेगा । जिसके बाद ग्राम पंचायतो के द्वारा रेत का उत्खनन करवाया जाएगा। वही निगम क्षेत्र में निगम द्वारा रेत का उत्खनन कराया जाएगा ।अवैध रेत परिवहन को लेकर जब पूछा गया तो खनिज अधिकारी का कहना है कि रोजाना कार्यवाही की जा रही है । अब कारवाही किस पर होते है ये पता ही नही चलता है । सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि कार्यवाही उन पर की जाती है जो संगठन से नही जुड़े होते है । कहना नही चाहिये की ये पूरा मामला कही न कही आपसी मेलजोल का है ।खेल तो सभी समझ रहे है पर कोई कहना नही चाहता है ।

Share this Article

You cannot copy content of this page