आदिवासी सेवा सहकारी समिति का भवन पूर्ण रूप से बना नही और अभी से भवन टूटने के कगार पर …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा/हरदीबाजार NOW HINDUSTAN शासकीय निर्माण कार्यों में किस तरह से भ्रष्टाचार होता है यह नजारा आप कोरबी धतूरा में बन रहे गोदाम को देखकर समझ सकते हैं लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कोरबी (धतूरा) नव गठित प्रथमिक कृषि साख सहकारी समिति कोरबी पं.क्र. -304 में IRDF योजना के तहत निर्माणधीन गोदाम का आज दिनांक -16.02.2023 को गोदाम सकार्यालय भवन में गुणवत्ता की स्थिति जांच हेतु बैंक पर्यवेक्षक जे.एस.के.बी. हरदीबाजार व नवगठित समिति कोरबी पं. क्र. 304 अध्यक्ष बुधराम सिंह कंवर द्वारा एवं ग्रामीणों के समक्ष उक्त नवीन भवन गोदाम सह कार्यालय का निरीक्षण किये जिसमे ईट एवं बालू की गुणवत्ता ठीक नही पाया गया एवं नियमित रूप से पानी की तराई नही कराई जा रही है जोड़ाई के लिए मसाला में सीमेंट की मात्रा नही के बराबर मिलाकर जोड़ाई की जा रही है उक्त नवीन भवन को बनाने में गुणवत्ता विहीन पाई गई है उक्त भवन शासन के निर्धारित मापदंड के अनुसार निर्माण नही कराया जा रहा है जिसमे गुणवत्ता की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाने की आवश्यकता है देखने से ही पता चल ही रह है कि किस तरह से भवन का निर्माण कराया जा रहा अभी भवन पूरी तरह से बना नही तो हाल ये है साल दो साल में इसका हाल क्या होगा । भवन के निर्माण की कार्य को रोक कर गुणवत्ता की जांच करकर ही भवन निर्माण का कार्य करावे एवं काम को रोक लगाकर जाँच की जावे । यह मांगे क्षेत्र के लोगों के द्वारा की जा रही है वहीं अधिकारियों का भी कहना है कि इसकी जांच की मांग की जाएगी

Share this Article

You cannot copy content of this page