केसीसी का 23 वां वार्षिकोत्सव “सारंग” का रंगारंग आयोजन, छात्रों के द्वारा की गई प्रस्तुति की सराहना…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
5 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी कोरबा कंप्यूटर महाविद्यालय केसीसी का 23 वां वार्षिक उत्सव “सारंग” का आयोजन द पाम मॉल कोरबा में मुख्य अतिथि राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणु अग्रवाल पूर्व महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, एवं राजेश अग्रवाल अध्यक्ष कोरबा शिक्षण समिति की अध्यक्षता में कोरबा शिक्षण समिति की कोषाध्यक्षा श्रीमती रंजना अग्रवाल तथा शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों, मीडियाकर्मी एवं अपार जन समूह की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की भव्य शुरुआत परंपरागत सरस्वती वंदना एवं श्री गणेश वंदना के साथ हुई, “सरस्वती वन्दना” गायन मुस्कान चौहान एवं नृत्य तनिष्का चौहान द्वारा की गई, तत्पश्चात वॉलीवुड रेट्रो” पीजीडीसीए के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बीकॉम के छात्र-छात्राओं ने “भगवत गीता नृत्य” प्रस्तुत किया (सभी अपलक निहारते रहे अनुराग जलतारे ने भगवान कृष्ण का रूप धारण किया था ऐसा लग रहा था भगवान श्री कृष्ण हमारे बीच प्रकट हो गए हैं सभी भाव विभोर हो उठे) कार्यक्रम की अगली कड़ी में वॉलीवुड नृत्य पूजा, सपना, विजेंद्र, अविनाश द्वारा किया गया तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही, अभिभावकों का सम्मान करने के उद्देश्य से बीसीए प्रथम के छात्र-छात्राओं द्वारा एक नाटक की प्रस्तुति की गई सभी की आंखें नम हो गई यह शिक्षाप्रद नाटक हमें अपने अभिभावकों के सम्मान की प्रेरणा देता है गुजरात की वेशभूषा से सुसज्जित गुजराती नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति पीजीडीसीए की छात्राएं आंचल, सिमरन, संगीता और शीलम ने दी, लग रहा था हम गुजरात में आ गए हैं, बीसीए द्वितीय के छात्र-छात्राएं ऊर्जा से भरपूर “वॉलीवुड रेट्रो डांस” प्रस्तुत किए तालियां रुकने का नाम नहीं ले रही थी, शिवांगी, अखिलेश, जानवी ,देवांग ,प्रकाश एवं गौरव ने बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी, “नारी शक्ति” की महत्ता को गीत एवं नृत्य के द्वारा डीसीए की छात्राएं पूजा, किरण एवं सीमा ने बहुत ही अच्छे रूप से मंच पर उतारा, सभी ने इस नृत्य की सराहना की (नारी शक्ति अपरंपार है) आगे शिव भक्ति से परिपूर्ण बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान चौहान ने “शिव तांडव नृत्य” के माध्यम से प्रस्तुत की, सारा माहौल भक्तिमय हो गया, सबका रोम-रोम भगवान शिव की भक्ति में डूब गया, छत्तीसगढ़ के निवासी छत्तीसगढ़ की वेशभूषा एवं परंपरा को कहां भूल सकते हैं इसकी मनमोहक प्रस्तुति।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ी नृत्य द्वारा बीसीए प्रथम की छात्राओं द्वारा दी गई वास्तव में “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” पिछले वर्ष वार्षिकोत्सव में माननीय जयसिंह अग्रवाल जी द्वारा घोषित स्वेक्षानुदान शिक्षा राशि छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यह राशि चेक द्वारा मुख्य अतिथि राज किशोर प्रसाद जी, महापौर नगर पालिक निगम कोरबा एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणु अग्रवाल पूर्व महापौर नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा वितरित की गई।


कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुस्कान चौहान द्वारा मेलोडी गीत का गायन किया, हरियाणवी नृत्य, लावणी नृत्य और दक्षिण भारतीय नृत्य प्रस्तुत हुए, तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी, सामूहिक गीत गायन बीकॉम एवं बीबीए के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया, सभी ने सराहना की, कार्यक्रम के अंत में रैंप वॉक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं शिवांगी, पूजा, राजन ग्रुप द्वारा किया गया सभी ने बहुत ही प्रशंसा की जिसमें आकर्षक परिधान एवं उनकी अभिवृत्ति झलक रही थी, उपस्थित अतिथियों, जनसमूहों ने छात्रों के द्वारा की गई प्रस्तुति की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, महाविद्यालय के निर्देशक महोदय ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया एवं आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, कार्यक्रम “सारंग” के अविस्मरणीय मंच संचालन राजकिशोर, जानवी, राजन, पूजा, हितिका एवं शादिया ने की, कार्यक्रम की समाप्ति में महाविद्यालय के निर्देशक ने सभी शिक्षकगणों प्रकाश नारायण सोनी, लता साव, शबनम बानो मेमन, कपिश कबीर,बालीदास महंत ,अविनाश देवांगन, सुरभि कुंडू, मेघा सोनी, कंचन चौधरी , शहजादी सिद्दीकी,सीमा निराला एवं रीना लहरे की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Share this Article