कोरबा NOW HINDUSTAN 18 फरवरी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्री श्री शिव परिवार द्वारा श्वेता नर्सिंग होम के सामने हनुमान मंदिर से बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई। बारात में उनके गण बड़ी संख्या में शामिल हुए । डीजे की धुन पर थिरकते हुए बड़ी संख्या में लोग बाबा की बारात को लेकर निकले जो पावर हाउस रोड होकर पुराना बस स्टैंड पहुंची वहां से दुरपा रोड स्थित काली मंदिर पहुची जहाँ शिव पार्वती का धूम धाम के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर जगह जगह नृत्य के माध्यम से बाबा भोलेनाथ की महिमा का वर्णन किया गया ।
19 फरवरी को दुरपा रोड स्थित काली मंदिर के सामने भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।