कोरबा 19 फरवरी NOW HINDUSTAN ग्राम पंचायत अजगर बहार से जुड़े टोका भाटा गांव में पहाड़ी कोरवा की छोटी सी बस्ती है यहाँ निवासरत स्वर्गीय फेकू राम पहाड़ी कोरवा का पुत्र बिहानु कोरवा खेत की तरफ महुआ बीनने जा रहा था तभी खेत में चॉकलेट नुमा विस्फोटक पदार्थ को मुह रखते ही तेज आवाज के साथ ब्लास्ट होने से बच्चे का मुंह फटने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई । उसके साथ में चल रहे दो साथी डरकर वहां से भाग गए जिन्होंने उसकी सूचना मृतक के परिजनों को दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बालकों पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि गांव के लोग जानवरों को मारने के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल करते हैं और यही विस्फोटक कभी-कभी उनके लिए भी हानिकारक हो जाता है