पुलिस अधीक्षक महासुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध नशीली कफ़ सीरप के विरूध्द महासमुन्द पुलिस के द्वारा कार्यवाही।
आरोपियों से 70 नग प्रतिबंधित नशीला कफ़ सीरप कीमती 12250/- रूपये जप्त।
कोरबा/महासमुन्द NOW HINDUSTAN पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह को शिकायत मिली की महासमुन्द क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरप का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। Cough Syrup व नशीले कैप्सूल, दवाईयां अन्य राज्यों से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आस पास के जिलों में खपाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। सायबर सेल की टीम एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम के द्वारा मुखबीर लगाकर अवैध नशीले पदार्थ Cough Syrup व नशीला कैप्सूल परिवहन करने वाले लोगो का पता तलाश कर रही थी। कि 18 फरवरी को मुखबीर से सूचना मिली की थाना महासमुन्द क्षेत्र में बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय के पास भारी मात्रा में Cough Syrup व नशीली टैबलेट बिक्री करने हेतु रखा है। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर बस स्टैण्ड में जाकर पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर 02 व्यक्ति को पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम नवीन पटेल पिता नामेशंकर पटेल उम्र 32 वर्ष सा. कुकडाहाड थाना कांटाबाजी जिला बंलागीर ओडिशा तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रोशन राय पिता राजेश्वर राय उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड नं. 09 नयापारा थाना व जिला महासमुन्द का निवासी होना बताया ।
पुलिस टीम के द्वारा तलाशी लेने पर पास रखे एक भूरे रंग के कार्टुन के अंदर 70 नग प्लास्टिक शीशी 100-100 एमएल वाली में भरी हुई प्रतिबंधित कफ़ सीरप जो शीशी के लेबल पर्ची में Eskuf कंपनी का नाम Laborate Cough Syrup बैच नं. 255 कुल 7000 एमएल भरी हुई कीमती लगभग 12250 रूपये मिला। आरोपियों से उक्त कफ़ सीरप के संबंध वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जो दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाये जिससे आरोपीयों के संयुक्त कब्जे से 70 नग Eskuf सीरप कुल कीमती लगभग 12250 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध/धारा 21 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अशोक वैष्णव, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन, सउनि0 टीकाराम सारथी प्रआर0 मिनेश ध्रुव,महेश साहू आर. शुभम पाण्डेय, रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, अभिषेक पाण्डेय, विकास चन्द्राकर,देव कोसरिया एवं थाना सिटी कोतवाली के टीम के द्वारा की गई।