कोरबा NOW HINDUSTAN ढोढ़ी पारा स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स स्थित दुर्गा पंडाल में भव्य श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन ढोढ़ी पारा महिला मंडल द्वारा किया जा रहा है कथा शुभारंभ के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई । इस कलश यात्रा में वृन्दावन से कथा सुनाने पहुचे कथा वाचक भी शामिल हुए । सर पर कलश लेकर बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल हुई । कलश यात्रा ढोढ़ी पारा से निकलकर मानस नगर स्थित दुर्गा मंदिर तक गई वह से जल लेकर कथा स्थल पहुची ।
इस मौके पर राम सीता के साथ भगवान हनुमानजी की झांकी भी निकली गई ।