कोरबा/पाली 21 फरवरी NOW HINDUSTAN राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खुर्रुपारा और दौरीकलारी के बीच खेला गया इसके पहले सेमीफाइनल में दौरीकलारी ने देवगांव की टीम को मात दी फाइनल में खुर्रुपारा ने रोमांचक जीत दर्ज की।
फाइनल मैच की शुरुआत से लेकर आखिरी तक रोमांचक के बीच खुर्रुपारा ने दौरीकलारी को हराकर प्रतियोगिता का पहला खिताब अपने नाम किया प्रथम पुरस्कार ₹15000 व ट्राफी मेजबान टीम खुर्रुपारा को दिया गया द्वितीय पुरस्कार दौरीकलारी को दिया गया बेस्ट रेडर पुरस्कार मनीष को मिला फाइनल और समापन के मुख्य अतिथि ब्लॉक कबड्डी संघ अध्यक्ष राज कुमार राज और कार्यवाहक अध्यक्ष शंकर दीवान उपाध्यक्ष कन्हैया जगत सहित आयोजन समिति सदस्य खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे मुख्य अतिथियों ने आयोजन समिति को दी बधाई उन्होंने अपने उद्बोधन में खुर्रुपारा के कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करने पर बधाई दीया उन्होंने कहा कि यह आयोजन सराहनीय है जिसमें लोगों का उत्साह देखने को मिलता है अन्य गांव में कबड्डी खिलाड़ी और खेल में रुचि लेने वाले हैं लेकिन इस तरह का आयोजन नहीं होता खुर्रुपारा प्रतिवर्ष आपसी सद्भाव के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिससे समाज को स्वच्छ संदेश मिलता है ।