कोरबा 21 फरवरी NOW HINDUSTAN गर्मी का मौसम आते ही जंगलो मे आग लगने की घटना बढ़ जाती है। असमाजिक तत्वों के द्वारा भी आग लगने की जानकारी मिलती रहती है ।सोमवार की दरम्यानी रात को एसईसीएल मानिकपुर सिविल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में आग लगने से अफरातफरी के माहौल निर्मित हो गया । इसकी सूचना केसरिया हिंदू परिषद के छत्तीसगढ़ प्रभारी देबोजित बनर्जी को मिला। देबोजित ने इसकी सूचना 112 , और
फायर ब्रिगेड दमकल कर्मियों को दी गई , जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया । काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया । पर काफी दूर तक आग लगने से जंगल जल गया है । इस प्रकार की घटना से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है । जी पर लगाम लगाने की जरूरत है ।