आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन, एक बोलेरो पिकअप वाहन, गैस कटर, गैस सिलेंडर एवं 05 नग कटा हुआ लोहे का खम्भा कीमती ₹20000 रुपए किया गया जप्त
कोरबा 21 फरवरी NOW HINDUSTAN जिले में कबाड़ चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई थी कबाड़ चोर खुलेआम लोहे की चोरी कर रहे थे जिसमें विद्युत पोल और ठेकेदारों की साइड से उनके लोहे के सामानों की चोरी भी पूरे दादागिरी के साथ की जा रही थी जिस पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा था । पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही का निर्देश दिया गया। निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में पुलिस जवानों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में उरगा पुलिस को 21 फरवरी को प्रार्थी विजय कुमार बैरागी सुरक्षा गार्ड लैंको रिवर इंटक कुदुरमाल से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ चोर गैस कटर में लौको प्लांट का लोहे का खंभा को काटकर बोलेरो पिकप क्रमांक सीजी 12 BG 0831, स्कॉर्पियो वाहन सीजी 12 BG 9736 में चोरी कर ले जा रहे है उसकी सूचना पर तत्काल पुलिस एवं लैंको सुरक्षा गार्ड के द्वारा कुदुरमाल में उक्त दोनों वाहन को पकड़ा गया । वाहन में 05 व्यक्ति बैठे मिले जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम राजेश पटेल उर्फ सनोज कुमार पटेल, ओम प्रकाश पटेल, राजेश पटेल, विकास पटेल एवं संदीप यादव बताएं। जिनसे एक स्कार्पियो वाहन एवम बोलेरो पिकअप वाहन में गैस कटर, गैस सिलेंडर, एवं 05 नग कटा हुआ लोहे का खंबा मिला जिसे आरोपियों ने बताया कि लैंको प्लांट के लोहे के खंभे को गैस कटर के माध्यम से काटकर चोरी किए। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना उरगा में अपराध क्रमांक 65/2023 धारा 379, 34 भादवि की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा दिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी, उप. निरीक्षक आनंद कुमार साहू, स.उ.नि बलीराम निराला, प्रधान आरक्षक विमल राठौर, आरक्षक रामकुमार पटेल, नितेश तिवारी, वीरेंद्र आनंद, राजकुमार पटेल, घनश्याम, प्रदीप राठौर, एवं अमन कुमार की अहम भूमिका रही।