भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय ने मोर आवास मोर अधिकार की मांग को लेकर कटघोरा विधायक के निवास का किया घेराव , बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता हुए शामिल …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा 21फरवरी NOW HINDUSTAN  प्रदेश भर में अधूरे पड़े पीएम आवासों के निर्माण में देरी और हितग्राहियों को आवास के किश्त की राशि नहीं मिलने के मुद्दे को लेकर भाजपा प्रदेश भर में विधायको के निवास का घेराव कर रही है ।इसी कड़ी में जिला  भाजपा ने कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास का घेराव किया। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हरदीबाजार कॉलेज चौक में रैली के रूप में निकले। मेन रोड से होते हुए विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास का घेराव किया गया । पुलिस बल व तहसीलदार की मौजूदगी में बेरीकैट लगाया गया था भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा पहला बैरिकेड तोड़कर अंदर प्रवेश तो किया लेकिन दूसरे बेरिकेट्स के समीप पुलिस बल एवं प्रशासन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोका दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार रविशंकर राठौर को ज्ञापन सौप कर अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया। इस मौके पर सरोज पाण्डेय ने प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया ।

इस दौरान बीजेपी के बड़े नेताओं में राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ,जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह पूर्व खाद्य आयोग ज्योति नंद दुबे , महामंत्री संतोष देवांगन , पूर्व जिला अध्यक्ष पवन गर्ग, जोगेश लांबा , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास झा , मनोज शर्मा , दुष्यंत शर्मा , नरेंद्र पाटनवार , उदय शर्मा, सुजीत सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page