प्रतियाेगिता के 9 वें दिन आज बुधवार की शाम 6 बजे पहले क्वार्टर फाइनल में अधिवक्ता इलेवन के साथ एसईसीएल दीपका की टीम का हाेगा मुकाबला
कोरबा 22 फरवरी NOW HINDUSTAN काेरबा के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय केशव लाल मेहता जी की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा घंटाघर मैदान में आयाेजित 18वें वर्ष के क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन अंतिम लीग मुकाबले में दाे मैच हुए। पहला मैच नगर निगम इलेवन और डीएसपीएम इलेवन की टीम के बीच खेला गया। दूसरा मैच अधिवक्ता इलेवन के साथ एसईसीएल काेरबा की टीम का हुआ। दाेनाें ही मुकाबले बेहद राेमांचक हुए। पहले मैच में डीएसपीएम इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 128 रन बनाया। उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम इलेवन की टीम आखिरी गेंद तक खेली और 2 विकेट से मैच जीत गई। इस मैच में आखिरी गेंद निर्णायक रहा जब लगातार विकेट गिरने के दाैरान मैदान पर आकर अपनी पहली और मैच की आखिरी गेंद काे खेल रहे खिलाड़ी हसन अली ने छक्का लगाया।
इसी तरह दूसरे मैच में एसईसीएल काेरबा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12वें ओवर में 90 रन बना सकी। जवाब में उतरी अधिवक्ता इलेवन की टीम शुरूआती दबाव के साथ लक्ष्य का पीछा करते रही। आखिरी के ओवर में मैच एसईसीएल काेरबा के खाते में जाता दिखा। हालांकि अंतिम गेंद में 5 रन की जरूरत हाेने पर टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी अब्दुल रहमान ने बल्लेबाजी करते हुए छक्का लगाकर अधिवक्ता इलेवन काे 5 विकेट से जीत दिला दी। इस तरह पहले और दूसरे मैच में जीतकर नगर निगम इलेवन एवं अधिवक्ता इलेवन ने अपने-अपने पुल में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। दाेनाें मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों, अंपायर एवं स्कोरर को अतिथियाें समेत कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियाें एवं सदस्याें के हाथाें पुरस्कार प्रदान किया गया ।
क्रिक्रेट प्रतियाेगिता के आठवें दिन मंगलवार काे पहले मैच के अतिथि के रूप में काेरबा मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ. अविनाश मेश्राम के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार विकास जाेशी, वरिष्ठ पत्रकार एवं एल्डरमेन सनददास दीवान, वरिष्ठ पत्रकार सुरेशचंद्र राेहरा उपस्थित हुए। वहीं दूसरे मैच के अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सह अधिवक्ता एवं पत्रकार मनीष शर्मा, इंजीनियर अशाेक सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल, अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामल मल्लिक उपस्थित रहे। अतिथियाें ने मैच का भरपूर आनंद लिया। उन्हाेंने राेमांच से भरे मैच में विजेता टीमाें व खिलाड़ियाें काे नगद पुरस्कार भी प्रदान किया। काेरबा प्रेस क्लब द्वारा सभी अतिथियाें काे स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया गया। दूसरी ओर दोनों रोमांचक मैच को देखने मैदान चारों ओर दर्शकों की भीड़ मौजूद रही