कोरबा विधानसभा क्षेत्र में मोर आवास मोर अधिकार अभियान अंतर्गत किया गया विधायक जयसिंह अग्रवाल के निवास का घेराव..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
6 Min Read

राज्यांश नही देने के कारण छत्तीसगढ़ के 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित – धरम लाल कौशिक

सड़क पर उतर कर जनता कह रही भूपेश बघेल हमारा प्रधानमंत्री आवास दो – श्याम बिहारी जायसवाल

कोरबा 22 फरवरी NOW HINDUSTAN प्रदेश भर में मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भाजपा आंदोलन कर रही है कोरबा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को आयोजित आंदोलन मोर आवास-मोर अधिकार अभियान को जनता का भारी समर्थन मिला। अभियान के दौरान प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ अपने हक की मांग करते हुए कहा कि भूपेश बघेल हमारा प्रधानमंत्री आवास हमें दो, यह हमारा अधिकार है। भाजपा कार्यकर्ता रैली की शक्ल में विधायक जयसिंह अग्रवाल के निवास का घेराव करने निकल पड़े अग्रसेन चौक से पहले कार्यकर्ताओं को पुलिस विभाग द्वारा बैरिकेड लगाकर रोकने का प्रयास किया गया पहला दलित तोड़कर कार्यकर्ता अग्रसेन चौक से आगे बढ़े दूसरे स्थान पर लगाए गए पैकेट के पास पुलिस के जवानों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया इस दौरान काफी देर तक कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए बाद में वही पर एसडीएम को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

कोरबा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस राज में गरीबों के खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबों के सिर से उनकी छत छीन के अपना घर भर रही है। ये प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय, अत्याचार है। श्री कौशिक ने कहा कि केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2022 तक देश के हर गरीब परिवार को पक्का मकान देने का संकल्प लिया, परंतु प्रदेश की लूटेरी भूपेश बघेल सरकार की हठधर्मिता और प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्यांश नहीं देने के कारण राज्य के 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं। राज्य के वंचित हितग्राहियों को उनका आवास मिलने तक भारतीय जनता पार्टी वंचितों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी। श्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता के कारण कोरबा जिले के बहुत से ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास से ग्रामीण वंचित है |

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कोरबा विधानसभा स्तरीय मोर आवास मोर अधीकार अभियान का नेतृत्व करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों को आवास आवंटन की दिशा में कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री गरीबों को आवास आवंटित नहीं कर सकते, ऐसे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में अपने आर्थिक माॅडल का ढोल पीटते रहते हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि सभी कच्चे मकान पक्के मकान में बदल जाएं और आवासहीनों को सिर ढंकने आवास मिल जाये। हमें उनके सपनों को पूरा करना है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार इनके सपने को कुचल रही है। उन्होंने कहा कि सड़क पर उतर कर जनता कह रही है कि भूपेश बघेल हमारा प्रधानमंत्री आवास दो। प्रधानमंत्री आवास हमारा अधिकार है।

भाजपा जिला प्रभारी श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लगभग 7 लाख 80 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए गए। प्रत्येक गांव में 60 से लेकर 100 तक आवास का निर्माण हुआ। जब से यह सरकार आई है प्रधानमंत्री आवास बनना बंद हो गया है। आवास न बना पाने के कारण टी एस सिंहदेव जी इस्तीफा दे देते हैं परंतु भूपेश बघेल के कानों में जूं नहीं रेंगती है। उन्होंने कहा भूपेश बघेल जी प्रदेश के गरीब जनता अपने आशियाने के लिए आपका महल ध्वस्त कर देगी।

भाजपा कोरबा जिला सह प्रभारी गोपाल साहू एवं कोरबा विधानसभा के प्रभारी वी रामाराव, ने अपने संबोधन में कहा कोरबा के विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल को कोरबा के गरीब नागरिकों के मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास की चिंता नहीं है, वह लोगों की चिंता छोड़ कर के अपने लिए जगह-जगह अवैध भूमि की तलाश कर उस पर कब्जा करने में व्यस्त हैं । होना चाहिए कि आप 4 साल बीत चुके हैं अब जनता को मूर्ख बनाना बंद करें जनता ने उनकी कुर्सी की उल्टी गिनती चालू कर दी है पिछले 14 साल से विधायक रहते हुए उन्होंने कोरबा विधानसभा के लिए कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है उनका विदाई समारोह 2023 में आयोजित होना तय हो गया है ।

कोरबा विधानसभा क्षेत्र में मोर आवास मोर अधिकार अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक जी, कोरबा जिला प्रभारी श्याम बिहारी जायसवालजी , सह प्रभारी गोपाल साहू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन जी, जिलाध्यक्ष डा राजीव सिंह जी, वी रामा राव जी, कैलाश साहू जी, जोगेश लांबा जी, अशोक चावलानी जी, संतोष देवांगन, नवीन पटेल, आलोक सिंह, संदीप सहगल, राम नारायण सोनी, ऋतु चौरसिया,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी ,मीना सिंह, सुमन सोनी ,संजू देवी राजपूत, अर्चना रूनी झा ,ज्योति वर्मा , परमिंदर सिंह, मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा, नवदीप नंदा, अजय चंद्रा, अजय विश्वकर्मा, विकास झा के साथ साथ समस्त भाजपा पदाधिकारी, वरिष्ठगण एवं विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पांचों मंडल के अध्यक्ष महामंत्री उनके पदाधिकारी समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे |

Share this Article

You cannot copy content of this page