करबा 23 फरवरी NOW HINDUSTAN अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 अंतर्गत असफल भुगतान वाले विद्यार्थीगण पोर्टल में 10 मार्च तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं। वर्ष 2021-22 में कुछ विद्यार्थियों द्वारा पोर्टल पर गलत बैंक खाता नंबर, गलत आईएफएससी कोड अंकित करने तथा बैंक खाता नंबर अस्थायी रूप से बंद होने के कारणों से छात्रवृत्ति का भुगतान असफल हो गया है। ऐसे विद्यार्थियों को दूरभाष पर मैसेज एवं ई-मेल के माध्यम से सूचना दी गई है। किंतु आज तक विद्यार्थियों द्वारा पोर्टल पर त्रुटि सुधार नहीं किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया कि वर्ष 2021-22 के असफल भुगतान वाले विद्यार्थियों के लिए पोर्टल पर त्रुटि सुधार हेतु अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। ऐसे विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि तक त्रुटि सुधार करने की सूचना दी गई है।