पुलिस इलेवन ने कलेक्टर इलेवन को हराकर सेमीफायनल में बनाई जगह, सीएसईबी पश्चिम से होगी भिड़ंत …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा 25 फरवरी NOW HINDUSTAN कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में शनिवार को पुलिस इलेवन और कलेक्टर इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। कलेक्टर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन की टीम निर्धारित 9.4 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही पुलिस इलेवन सेमीफाइनल मैच में पहुंच गई। मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों, अंपायर राजेश श्रीवास्तव एवं नितीन चतुर्वेदी, कॉमेंटेटर भुवनेश्वर कश्यप तथा स्कोरर राजकुमार शाह को कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियाें एवं सदस्याें के हाथाें पुरस्कार प्रदान किया गया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पुलिस इलेवन के खिलाड़ी हेराम को दिया गया जिन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।

इस दौरान कोरबा प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष  राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य मनोज यादव, स्व. केशव लाल मेहता जी के सुपुत्र नरेंद्र मेहता एवं राजेंद्र मेहता, प्रेस क्लब के पूर्व सचिव मनोज ठाकुर समेत प्रेस क्लब के सदस्य रफीक मेमन, गोविंद साहू, विजय दुबे, श्री दादू मनहर, श्रवण साहू, संजीत सिन्हा, रमेश राठौर, बृजेश यादव, नागेंद्र श्रीवास, अब्दुल असलम, कैलाश सिंह राजपूत, नीलम पड़वार, अनिल पाठक दीपक गुप्ता, राजकुमार शाह, तोपचंद बैरागी, राजेश कुमार मिश्रा (मिठ्ठू), हीरा राठौर, कृष्णा राठौर, गयानाथ मौर्य, प्रीतम जायसवाल, श्रीमति रेनू जायसवाल दीपक साहू, अविनाश प्रसाद विक्की निर्मलकर, जितेंद्र सिंह राजपूत समेत अन्य पत्रकार व शहर के प्रमुखजन मंच पर मौजूद थे।

क्रिक्रेट प्रतियाेगिता के 12वें दिन शनिवार काे चौथे क्वार्टर फाइनल मैच के अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर, सेवानिवृत्त निगम अधिकारी अशोक शर्मा, शिवाजी नगर वार्ड के पार्षद एवं नगर निगम के मेयर इन काउंसिल अनूज जायसवाल शामिल हुए। कोरबा प्रेस क्लब की ओर से सभी सम्माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

*26 फरवरी 2023*

01. सेमी फाइनल
*शाम :- 06:00 बजे* बालको इलेवन v/s एसईसीएल कुसमुंडा*

02. सेमी फाइनल
*रात :- 08:00 बजे* पुलिस इलेवन v/s सीएसईबी पश्चिम*

*27 फरवरी 2023* फाइनल मैच * शाम:- 7:00 बजे से*

Share this Article

You cannot copy content of this page