कोरबा 26 फरवरी NOW HINDUSTAN अखिल भारतीय सन्त समाज और हिन्दू स्वाभिमान संत जागरण के तहत संत पद यात्रा मां चंद्रहासिनी जशपुर जिले के सोगरा आश्रम से निकली है जो कुनकुरी,कासाबेल,पत्थलगांव धरमजयगढ़ होते हुए कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के सरहदी गाँव तौलीपाली पहुंची, जहाँ पदयात्रा में शामिल संतो का भब्य स्वागत किया गया । गाँव की महिलाओं ने आरती उतारकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
संतो ने समाज में बढ़ती हुई विषमता, भेदभाव, जनसंख्या असंतुलन, धर्मान्तरण, गौ तस्करी, लव जिहाद एवं धार्मिक, सांस्कृतिक आक्रमण, को देखते हुए संतो के नेतृत्व में कदम से कदम चलने को कहा और हिन्दू राष्ट्र बंनाने की मांगको लेकर समर्थन मांगा।
बता दे कि इस पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू राष्ट्र बनाने और छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में तेजी से हो रहे धर्मांतरण को रोकना है, जिस तरह से हिंदू धर्म को छोड़ कई लोग अपना धर्म परिवर्तन कर रहे हैं और अपने धर्म के प्रति जागरूक नहीं हैं। ऐसे लोगों को जगाने और उन्हें घर वापसी कराने के लिए इस पदयात्रा की शुरुआत की गई है,
इस अवसर पर टिकेश्वर सिंह राठिया, गंगाराम निषाद,गणेशराम राठिया,अशोक झारिया,नीरज मिश्रा,हेमलाल,नीलम झारिया, शिवनारायण, बलदेव सिंह,भूपदेव,नारायण,सुक सिंह, सहित महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
जिला पुलिस प्रशासन ने सन्तों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है ताकि कोई भी शरारती व्यक्ति से यात्रा में परेशानी न हो।यात्रा में बड़ी संख्या में संत और भक्त दोनो शामिल हुए ।