कोरबा 28 फरवरी NOW HINDUSTAN घंटा घर ओपन थियेटर में हिन्दू स्वाभिमान संत जागरण के तहत संत सम्मेलन का आयोजन किया गया । मंगलवार को संत पद यात्रा परसाभाठा से निकल कर आईटीआई चौक होते हुए सुभाष चौक पहुची जहां भक्तो ने संतो का स्वागत किया । सुभाष चौक से यात्रा शिवाजी नगर स्थित नर्मदेश्वर मंदिर पहुची पूजा पाठ के बाद यात्रा घंटा घर मे आयोजित सम्मेलन में शामिल हुई ।
आप को बता दे कि अखिल भारतीय सन्त समाज और हिन्दू स्वाभिमान संत जागरण के तहत संत पद यात्रा मां चंद्रहासिनी जशपुर जिले के सोगरा आश्रम से निकली कुनकुरी, कासाबेल ,पत्थलगांव धरमजयगढ़ होते हुए आज कोरबा जिले में पहुची।
संतो ने समाज में बढ़ती हुई विषमता, भेदभाव, जनसंख्या असंतुलन, धर्मान्तरण, गौ तस्करी, लव जिहाद एवं धार्मिक, सांस्कृतिक आक्रमण,संतो के नेतृत्व में कदम से कदम चलने को कहा और हिन्दू राष्ट्र की मांग का समर्थन मांगा।
बता दे कि इस पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू राष्ट्र बनाने और छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में तेजी से हो रहे धर्मांतरण को रोकना है, जिस तरह से हिंदू धर्म को छोड़ कई लोग अपना धर्म परिवर्तन कर रहे हैं और अपने धर्म के प्रति जागरूक नहीं हैं। ऐसे लोगों को जगाने और उन्हें घर वापसी कराने के लिए इस पदयात्रा की शुरुआत की गई है, पर पदयात्रा को लेकर एक सवाल उठता है कि कुछ दिनों में यात्रा खत्म हो जाएगी उसके बाद क्या होगा । कही ये भी एक चुनावी सभा न बनकर रह जाये । क्योकि इस प्रकार के सभा से आम जनता नही जुड़ पा रही है जब तक आम जनता नही जुड़ेगी जाग्रत कौन होगा ।