कोरबा 01 मार्च NOW HINDUSTAN छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा और (आर.सी.आर.एस) रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसायटी के द्वारा विज्ञान दिवस के अवसर पर 1 हफ्ते से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विज्ञान की उपलब्धियों के बारे में एवं वन्य जीवों व सांपों के बारे में जानकारी दी गई.इस साप्ताहिक कार्यक्रम में विज्ञान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही हमारे पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें किन बातों पर ध्यान देना चाहिए व क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए, एवं सांपो के संबंध में विषैले व विषहीन सांपों के बारे में जानकारी दी गई साथ मे झाड़ फूंक के चक्कर में न रहने व सर्पदंश जैसी घटनाओं में सीधे अस्पताल की ओर रुख करने की सलाह दी गई. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की राज्य सयुंक्त सचिव निधि सिंह, दिनेश कुमार,आरसीआरएस एवम छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के ज्वाइंट सेक्रेटरी अविनाश यादव, आरसीआरएस संस्था के सदस्य गौरव यादव, रेखा श्रीवास, ऋतुराज साहू, लोकेश चौहान, विद्यासागर साहू,उमेश, गौरव गर्ग ने इस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई…..!!