कोरबा 01 मार्च NOW HINDUSTAN कोरबा विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का 1 मार्च को उनका जन्मदिन पूरे शहर में धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके निवास पर सुबह से ही उनके समर्थकों का तांता लगा हुआ था जगह जगह जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
दोपहर के वक्त इतवारी बाजार में व्यापारी संघ के द्वारा आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंंह अग्रवाल शामिल हुए। यहां व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीश मेमन के नेतृत्व में करमा नृत्य और आतिशबाजी के साथ व्यापारियों ने राजस्व मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया । यहां केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई राजस्व मंत्री ने भी उनके भव्य स्वागत और जन्मदिन की बधाई को लेकर सभी व्यापारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीश मेमन द्वारा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष में वहां मौजूद महिलाओं को राजस्व मंत्री के दो हाथों से साड़ी का वितरण करवाया गया ।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक के पद से अनीश मेमन ने की इस्तीफे की घोषणा ।
राजस्व मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर इतवारी बाजार में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए अनीश मेमन कहा कि वह भाजपा से जुड़े हुए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा नेताओं का उन्हें किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है जिससे वे दुखी है और भाजपा के सभी दायित्व से इस्तीफे की घोषणा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह समाज सेवा में हमेशा ही सक्रिय रहते हैं आगे बढ़कर कार्य करते हैं और आगे भी करते रहेंगे और जरूरी नहीं कि किसी पार्टी से जुड़ कर रहे।