कोरबा NOW HINDUSTAN जिला कोरबा के उपनगरीय क्षेत्र बांकीमोंगरा वैसे तो चोरों का गण बन चुका है । चाहे कोयला हो या घर में चोरी , खदानों में चोरी , वाहनों का चोरी ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । हम जानकारी दे रहे हैं बांकीमोंगरा क्षेत्र अन्तर्गत अरदा व सिंघली क्षेत्र की जहां अरदा मोड़ , भेजीनारा , सिंघाली प्रोजेक्ट पहुंच मार्ग की रोशनी के लिए लोहे के खम्भे के माध्यम से लाईट लगे हुए थे जिसे अज्ञात चोरों द्वारा दो- तीन दिन पुर्व लाईन चालु होने के बावजूद लगभग 9 खम्भे काटकर पार कर दिये हैं । जबकि एसईसीएल सिंघाली खदान में कार्यरत सुरक्षा गार्ड से लेकर अधिकारी , कर्मचारियों को सब जानकारी है कि मार्ग के लिए लगाए लाईट की खम्भे गायब है । लेकिन नजदीक के थाना में सुचना इसलिए नहीं दिया क्योंकि थाने के चक्कर नहीं काटना चाहते साथ ही सूत्रों की माने तो एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी व गार्ड पुलिस को सुचना इसलिए नहीं देते क्योंकि चोरों द्वारा इन्हें भी निशाना बना लिया जाता हैं और जानलेवा हमला किया जाता है जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं । आसपास के लोगों का कहना है ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होती है जिसके कारण आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आते रहते हैं । इससे पहले भी पिछले वर्ष 2022 में गौठान से बोर चोरी हुआ तो वहीं सितंबर – नवबंर माह 2022 में अरदा मुख्य मार्ग में संचालित शुभम मोबाइल दुकान में लाखों की चोरों हुआ था जिसका पता अभी तक नहीं चला । सिंघाली व अरदा क्षेत्र के लोगों में डर सा महौल बन गया है लोगों का कहना है कि हम कही बाहर मेहमानी कार्य के लिए नहीं जा पाते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में चोरों का आंतक काफी बढ़ चुका हैं । रात होते ही चोरों घर में तो कही खदानों में धावा बोल देते हैं साथ ही चोर अपने साथ हथियार भी लेकर चलते हैं ये हम नहीं आसपास क्षेत्र के लोगों का कहना है । लोगों ने ये भी कहा कि रात में कमसे कम एक बार भी पुलिस की पेट्रोलिंग हो तो चोर इस तरह की घटना को अंजाम नहीं देते । फिलहाल अब देखना यह है की विधुत खम्भे जो पार हुए उनके लिए एसईसीएल सिंघाली के अधिकारियों द्वारा किस प्रकार का कदम उठाया जाता हैं ताकि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले चोर सलाखों के पीछे पहुच जाए ।