घर से लापता बच्चे सकुशल मिले, कुसमुंडा पुलिस की तत्परता और सक्रियता रंग लाई.

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा रोड रेल्वे स्टेशन के पास घर के सामने खेल रहे दो बच्चो के एकाएक गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया, जिसके बाद लगभग ४ घंटे की लगातार पतासाजी के बाद दोनों बच्चो को कुसमुंडा पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के पास अवधेश कुमार के मकान में किराए पर रह रहे चंदन नामक व्यक्ति के दो पुत्री प्रीति और इशिका उम्र क्रमश ५ एवम ६ वर्ष बीकन इंग्लिश स्कूल से पढ़ाई कर घर आने के बाद के घर के बाहर खेल रहे थे, थोड़ी देर मां घर से बाहर निकल कर आई और बच्चो के नही दिखने पर आसपास के लोगों से बच्चो के बारे में पूछने लगी,जिस पर लोगो ने जानकारी नहीं होने की बात कही,पड़ोसियों के साथ काफी देर तक आसपास बच्चो को ढूंढा गया,नही मिलने पर कुसमुंडा पुलिस से संपर्क किया गया कुसमुंडा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने मामले को संवेदनशीलता को देखते हुए अपने स्टाफ के साथ बच्चों की पतासाजी में जुट गए, थाना प्रभारी ने अपने उच्च अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी, दरी सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया भी बच्चों के घर पहुंचे और परिजनों को बच्चों के सकुशल मिल जाने की बात कहते हुए उन्हें पुलिस पर भरोसा रखने आश्वासन दिलाया। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बच्चे किस दिशा में अथवा अन्य किसी के साथ चले जाने की आशंका के तहत छानबीन करने लगे। इसी दौरान तकरीबन ४ बजे बच्चों की पतासाजी में लगे प्रधान आरक्षक अनुज सिंह, आरक्षक पुष्पेंद्र साहू व विशाल वर्मा ने आईबीपी मुहल्ले में बच्चो को देखा और उनका नाम पूछते हुए उन्हें सकुशल थाने ले आए,बच्चो के माता पिता से संपर्क किया गया,साथ ही बच्चों स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर बच्चों को उनके माता पिता को सौंप दिया गया। कुसमुंडा थाना प्रभारी ने बच्चों के माता-पिता को बच्चों का ख्याल रखने की हिदायत दी साथ ही क्षेत्र के व्यापारियों से निवेदन किया कि वह अपने दुकान परिसर में आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाए ताकि बच्चे के गुमशुदगी की जानकारी अथवा किसी भी अनहोनी की पतासाजी में सहयोग मिल सकें। परिजनों ने अपने बच्चों को सकुशल पा कर कुसमुंडा पुलिस का हृदय से आभार जताया।

Share this Article

You cannot copy content of this page