होली त्योहार को लेकर थाना चौकियों में शांति समिति की बैठक आयोजित …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा 3 मार्च NOW HINDUSTAN 8 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महोदय उदय किरण द्वारा शांति पूर्वक  होली मनाने के लिए सभी थाना चौकी पुलिस को बैठक लेकर अपील करने को कहा जाए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उरगा सनत सोनवानी के द्वारा आज 3  मार्च की संध्या उरगा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण एवम पत्रकार बंधुगण सम्मिलित हुए । थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने सभी लोगों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की साथ ही असामाजिक एवम आपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटने बात कही है गणमान्य नागरिकों ने भी शांति पूर्ण होली त्यौहार मनाने में सहयोग करने की बात कही है

Share this Article